जीवन बीमा (Life Insurance) क्या होता है और क्या हैं जीवन बीमा के फायदे ?

जीवन बीमा - Jeevan Bima

प्रिय मित्रों, आपने अक्सर ही सुना होगा किसी न किसी को जीवन बीमा (Jeevan Bima) की बात करते हुए। आपके मन में भी कई सवाल होंगे की आखिरकार यह जीवन बीमा है क्या (What is Life Insurance)? इसमें ऐसा क्या है की सभी लोग इसके बारे में बात करते रहते हैं और कहते हैं की जीवन बीमा बहुत जरुरी है। तो आइये आज हम इसी विषय में जानेंगे की जीवन बीमा क्या होता है और किस तरह से यह हमारे जीवन में उपयोगी या फायदेमंद है।

सभी मनुष्यों को ईश्वर की तरफ से एक बहुत ही सुन्दर और अनमोल जीवन मिला है। इस जीवन में हमारे पास एक बहुमूल्य वस्तु है जिसका नाम है “शरीर”। हमारे इस जीवन में ईश्वर ने बहुत से रंग भरे हैं। जिनमें से एक रंग हैं हमारा परिवार और हम सभी किसी न किसी परिवार के सदस्य हैं। जिनसे हम बेहद प्यार करते हैं। अब चाहे वह हमारे माता पिता हों, हमारे भाई बहन और या हमारे बीवी बच्चे हों। उन सभी से हमें लगाव होता है और जिन्हें हम अपनी ज़िंदगी मानते हैं। ऐसे में उनकी सारी जिम्मेदारी हमारे ऊपर ही होती है।

अपने परिवार के लिए हम सभी कुछ न कुछ बहुत अच्छा सोचते हैं, करना चाहते हैं और करते भी हैं। हम उन्हें दुनिया की हर वह ख़ुशी देना चाहते हैं जिसकी उन्हें ख्वाहिश होती है। हम हर पल उनके साथ रहना चाहते हैं फिर चाहे ख़ुशी हो या गम। किसी भी कीमत पर हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहते। क्यूंकि हमारे लिए पूरी दुनिया हमारा परिवार होता है और परिवार के लिए पूरी दुनिया हम होते हैं।

परन्तु, वो कहते हैं न की यह जीवन ईश्वर का दिया हुआ है और एक दिन ईश्वर इसे वापिस भी ले लेते हैं अर्थात जो यहाँ आया है उसे जाना भी होगा। ऐसे में यदि हम अपने परिवार का ध्यान रखते हुए अपने जीवन को बीमा के साथ बाँध देते हैं तो यह जीवन बीमा कहलाता है। इसका मतलब यह है की यदि हम अपने परिवार के साथ हुए तब तो हम उन पर आँच भी नहीं आने देंगे परन्तु अगर कहीं कभी किसी दुर्घटना में हम अपने परिवार के साथ नहीं भी रहते तो भी हमारा सपना जो हमने अपने परिवार के लिए देखा था वह सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए। हम केवल जीवन बीमा के माध्यम से इसे बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं।

लेकिन, अक्सर देखा जाता है की लोग जीवन बीमा से भागते हैं। अर्थात उन्हें यह लगता है की यह तो फालतू की चीज़ है इसमें पैसे जमा करने से अच्छा है की हम कुछ और कार्य कर लेंगे।

जीवन बीमा के फायदे ? – Benefits of Life Insurance


जीवन बीमा हमारे लिए किस किस प्रकार से लाभदायक हो सकता है आइये देखते हैं –

  • बच्चों की शिक्षा – Child Education

हम सभी को अपने बच्चों से बेहद लगाव होता हैं। हम चाहते हैं की वह बड़े होकर काबिल बनें और अपने पैरों पर खड़े हों। जिससे की पूरे परिवार का नाम रोशन हो। लेकिन ऐसा होने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा का मिलना बहुत ज़रूरी होता है और आपको तो पता ही है की आजकल अच्छी शिक्षा के लिए बहुत पैसा भी लगता है। तो ऐसे में हमारे पास जीवन बीमा एक बहुत अच्छा विकल्प है जिससे की हम अपने और बच्चों के सपनों को पंख दे सकते हैं। एक माता पिता बच्चे के लिए हर संभव कोशिश करते हैं की उनकी शिक्षा में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए। हम अपने बच्चों के साथ हों या फिर न हों लेकिन यह सपना सच होना ही चाहिए किसी भी कीमत पर।

  • बच्चों का विवाह – Child Marriage

जैसे की अपने बच्चों को ले कर हमारे कई सपने होते हैं तो उन्हीं में से एक सपना है बच्चों की शादी। हम अपने बच्चों का विवाह बहुत ही धूम धाम से करना चाहते हैं। अधिक से अधिक पैसा खर्च करना चाहते हैं जिससे की हमारे बच्चों का कोई सपना अधूरा न रह जाए।

जीवन बीमा (Jeevan Bima) एक ऐसा साधन है जिससे की हम आज ही निर्धारित कर सकते हैं की हमें कितना पैसा चाहिए होगा उनके विवाह के समय। आज से ही थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके हमारे पास उस समय एक अच्छी धन राशि हो सकती है जिसकी हमें अपेक्षा है। आपको पता होना चाहिए की ऐसे गॉरन्टीड प्लान (Guaranteed Plans) भी हैं जो की आपको गॉरन्टीड पैसे लिख कर देते हैं की हमें उनकी शादी के समय इतना पैसा मिलेगा। जिससे की हम निश्चिन्त हो सकते हैं की भविष्य में चाहे जो हो लेकिन हमारा सोचा हुआ सपना हर हाल में पूरा होगा ही होगा।

  • रिटायरमेंट प्लानिंग – Retirement Planning

हम सारी ज़िंदगी भाग दौड़ करते हैं और पैसा कमाते हैं। अपनी सारी ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हैं और अधिक से अधिक पैसा उन्हीं में खर्च करते हैं। लेकिन, इस सब के साथ साथ हमें अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करनी भी बहुत ज़रूरी है। क्योंकि जब तक हम जवान होते हैं तब तक तो हम खूब मेहनत कर सकते हैं और हम करते भी हैं। परन्तु, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है तब हमारे काम करने की ऊर्जा भी कम होती रहती है। उस समय हमें पैसे की ज़रूरत सबसे अधिक होती है लेकिन कमाने की शक्ति कम होती है या फिर कई बार तो बिल्कुल भी नहीं होती।

ऐसे में हमें इस तरह का बीमा लेना चाहिए जो हमें आजीवन एक मुश्त राशि देने में सहायता कर सके। जिससे की हम अपना बुढ़ापा बहुत ही आराम से बिता सकें। हमें उस समय किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की ज़रूरत न पड़े। क्योंकि जब हम पैसे कमा नहीं सकते न, तो लोग आपको पैसा उधार देने में भी संकोच करते हैं क्यूंकि वह जानते हैं की जब आप कमा नहीं रहे तो लौटाएंगे कैसे। ऐसा हो सकता है, की हमें आज यह बातें मज़ाक लगें या हम इन पर इतना ध्यान न भी दें परन्तु कुछ सालों के बाद हमें इस बात का एहसास हो जाता है की वह सही समय था कुछ सोच कर करने का।

  • आर्थिक स्वतंत्रता – Financial Freedom

इससे भाव यह है की हम अपने आगे के जीवन में आर्थिंक रूप से स्वतंत्र होते हैं। यदि हम अपने लिए कोई ऐसा जीवन बीमा (Life Insurance) लेते हैं जिसमें की हमें एक साथ अच्छी धन राशि मिल जाती है। जिससे की हम अपनी मर्जी से कपडे पहन सकें और अपनी मर्जी से कुछ भी खा सकें या फिर अगर कहीं घूमने जाना हो तो हमें सोचना न पड़े। अपने आने वाले समय में आर्थिक रूप से स्वंतत्र होने के लिए हमें योजना आज से ही शुरू करनी होगी।

  • अपने परिवार की सुरक्षा के लिए – Family Security

जैसे की हमने पहले भी इस बात के लिए पढ़ा की जीवन बीमा हमारे लिए किस तरह से उपयोगी है। परन्तु हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए की हमारा जीवन है तो ईश्वर के ही हाथ में। हम में से कोई नहीं जनता की हमें कितना समय मिला है अपने परिवार के साथ रहने के लिए। हम कब तक उनकी देखभाल कर पाएंगे। तो ऐसे में हमें पहले से ही ऐसी वयवस्था बना के रखनी होगी जिससे की हमारे होने या न होने से हमारे परिवार को कोई आर्थिक हानि न हो। व्यक्ति की हानि को तो कोई भी समाज में पूरा नहीं कर सकता है परन्तु, पैसे की आवयश्कता तो उसके बाद भी वैसे ही बनी रहती है।

इसलिए परिवार की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान होता है जीवन बीमा का। तो बिना किसी भी प्रकार की देर किए हमें आज ही इस विषय में सोच कर निर्णय लेना चाहिए।

  • आपातकालीन स्तिथि के लिए – Emergency Fund

हमारे हँसते खेलते जीवन में कब क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता। इसलिए हमें हर तरह की आपातकालीन स्तिथि से निपटने के लिए सहयोग भी करता है जीवन बीमा। जैसे की हम कुछ समय के बाद अपने बीमा पर लोन भी ले सकते हैं और यदि हम चाहें तो इसे बंद भी करवा सकते हैं। जिससे की हमें तुरंत पैसा मिल जाता है और हमें किसी से माँगना भी नहीं पड़ता।

निष्कर्ष – Conclusion

इसका केवल यही निष्कर्ष निकलता है की हमें हर हाल में अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले जीवन बीमा के बारे में सोचना चाहिए और आज से ही इसकी योजना बना लेनी चाहिए। क्योंकि ज़्यादा देरी करना हमारे लिए फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। जिसका अंदाज़ा शायद हमें आज न हो। लेकिन वह कहते हैं न कि –

“जीवन बीमा एक पौधा लगाने के समान होता है, जैसे समय आने पर वह पौधा एक दिन पेड़ बन कर मीठे मीठे फल देता है। उसी तरह आपका जीवन बीमा एक समय के बाद आपको पैसा देता है।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!