पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ? कैसे करें पत्नी का सम्मान ?

Pati Patni Ka Rishta

प्रिय दोस्तों, वैसे तो हमारी ज़िन्दगी में हर रिश्ता अपना एक अलग महत्व रखता है। जब हमारा जन्म होता है तो कई रिश्ते भगवान् द्वारा हमें दिए जाते हैं। जैसे की माता पिता, भाई बहन, चाचा मामा आदि। किन्तु एक ऐसा रिश्ता है जिसे हमें स्वयं इस धरती पर आकर जोड़ना होता है। इस रिश्ते की पहचान खुद हमें करनी होती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पति और पत्नी के रिश्ते की। पति और पत्नी का रिश्ता (Pati Aur Patni Ka Rishta) एक ऐसा रिश्ता है जो हमारी ज़िन्दगी में एक अलग ही स्थान रखता है। हम इस रिश्ते की तुलना किसी अन्य रिश्ते के साथ नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा कहा जाता है की यह साथ जन्मों का रिश्ता होता है। पति पत्नी को तो भगवान् श्री नारायण और माता लक्ष्मी जी का रूप भी कहा जाता है। इस लिहाज़ से तो यह रिश्ता और भी पवित्र हो जाता है।

हर किसी के जीवन में चाहे वह एक लड़का हो या फिर एक लड़की इस रिश्ते को लेकर एक अलग ही उत्साह और सपने होते हैं। सभी चाहते हैं की उनका जीवन साथी सबसे अलग हो और जैसे वह उसके लिए सोचते हैं बिल्कुल वैसे ही होना चाहिए। अपने साथी और अपनी शादी को लेकर हम सभी के दिल में अलग तरह की एक ख़ुशी होती है। पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होना चाहिए की कुछ भी हो जाए किन्तु दोनों रह ना सकें एक दूसरे के बिना और मिलने के लिए हमेशा आतुर रहे। यहाँ पर हम इसी की चर्चा करेंगे की कैसे एक पति और पत्नी को एक दूसरे के साथ रहना चाहिए और एक दूसरे का साथ देना चाहिए।

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ?

  • एक दूसरे पर विश्वास
  • एक दूसरे का ख्याल
  • पति पत्नी के रिश्ते में समझौता
  • एक दूसरे से अच्छा व्यवहार
  • साफ़ नियत और नेक दिल
  • रिश्ते में ईमानदारी
  • हर कीमत पर साथ देना

एक दूसरे पर विश्वास

किसी भी रिश्ते के लिए विश्वास एक बहुत ही बड़ी चीज़ है। लेकिन जहाँ बात पति और पत्नी के रिश्ते की हो वहां पर तो विश्वास सबसे पहले नंबर पर आता है और सबसे बड़ी बात हो जाती है। पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास ऐसा होना चाहिए की अगर एक ने कोई बात कही तो दूसरे को आँख बंद करके उस बात को मान लेना चाहिए। यदि मेरा जीवन साथी यह बात कह रहा है तो यह एक दम सच है। कोई कुछ भी क्यों न कहता रहे लेकिन यदि हमारा रिश्ता सच्चा है और पक्का है तो हमें किसी की भी बात का कोई असर नहीं होना चाहिए। वह कहते हैं ना की “विश्वास बनाने में कई बरस लगते हैं, लेकिन तोड़ने में बस एक पल लगता है।”

एक दूसरे का ख्याल

पति पत्नी को एक दूसरे का ख्याल किसी से भी ज्यादा या यूँ कहें की खुद से भी ज्यादा होना चाहिए। यदि एक को कोई तकलीफ है तो दूसरे को चैन नहीं होना चाहिए। दर्द एक को हो तो आंसू दूसरे के आने चाहिए। पति और पत्नी को एक दूसरे की परछाई बन कर रहना चाहिए। एक दूसरे की छोटी से छोटी ख़ुशी का ख्याल रखना होता है। किसको क्या अच्छा लगता है यह भी पता होना चाहिए ताकि हम अपने पार्टनर के लिए वह कर सकें जिसमें उसकी हसी और ख़ुशी छुप्पी हुई है।

पति पत्नी के रिश्ते में समझौता

वैसे तो समझौता हर रिश्ते की ताकत होता है लेकिन जब हम बात पति और पत्नी की कर रहे हैं तो समझौता शब्द का मतलब बहुत ही बड़ा हो जाता है। कई बार ऐसा होता है की हमें अपने जीवन साथी की कोई बात या फिर कोई आदत पसंद नहीं होती। ऐसे में कई बार हम उन्हें कह भी नहीं पाते तब हमें समझौता करना पड़ता है। अपने जीवन साथी के लिए आपको कई बार जीवन में बहुत सारी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करना पड़ता है।

एक दूसरे से अच्छा व्यवहार

हमें हमेशा अपने पार्टनर से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। चाहे हम अकेले में हो या फिर किसी के साथ और खासकर कर के जब हम कहीं बाहर किसी पार्टी या कार्यक्रम में गए हों। क्योंकि वहां पर सभी तरह के लोग होते हैं और उनके सामने हमेशा ही हमें एक दूसरे का मान सम्मान करना है। फिर चाहे अकेले में भले ही हम एक दूसरे को कुछ समझा सकते हैं। किन्तु दूसरे लोगों के सामने हमें एक दूसरे का आदर करना ही है। जीवन साथी का कभी भी मान काम नहीं होने देना है और उसका सम्मान करना ही हमारा धर्म और कर्तव्य है।

साफ़ नियत और नेक दिल

एक दूसरे के सम्मान और प्यार के साथ साथ हमें एक दूसरे के लिए अपनी नियत भी साफ़ रखनी है। इसका मतलब है कि जैसा हम बाहर से कर रहे हैं और दिख रहे हैं ठीक वैसे ही हमें अंदर से भी रहना है। अर्थात अपने मन में कोई भी बात नहीं रखनी है। कोई ऐसी बात जिसको जानकर बाद में जीवन साथी को अजीब लगे या बुरा महसूस हो। पति पत्नी को एक दूसरे के लिए कोई छल कपट मन में नहीं लाना है और सदैव एक दूसरे का दामन थाम कर रखना है। दिल में सिर्फ एक दूसरे के प्रति स्नेह और नेकी होनी चाहिए।

रिश्ते में ईमानदारी

पति पत्नी दोनों को अपने रिश्ते में एक दम ईमानदार रहना चाहिए। चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन एक दूसरे को किसी भी तरह का धोखा देने का अपराध नहीं करना है। कोई कुछ भी आकर कहता रहे या आपके मन में एक दूसरे के लिए नफरत पैदा करने या आपकी लड़ाई करवाने का प्रयास करता रहे परन्तु आपने अपने धर्म से नहीं हटना है। कोई भी बात है तो सबसे पहले अपने साथी से इसके लिए बात करें और बात को सुलझाने का प्रयास करें। याद रखना ईमानदारी से भरा हुआ कोई भी रिश्ता कभी नहीं टूटता क्यूंकि उस रिश्ते में किसी भी तरह का कोई लालच नहीं होता है। एक पति पत्नी के रिश्ते में ईमानदारी का पिल्लर (Pillar) खड़ा होना बहुत ही ज़रूरी है इससे हमारे रिश्ते को कोई कितना भी चाहे परन्तु हिला नहीं सकता। लेकिन हाँ एक बात जरूर है कि हमें भी अपने साथी पर आँख बंद करके विश्वास होना चाहिए।

हर कीमत पर साथ देना

हमारा जीवन उतार चढ़ाव से भरा हुआ है। कभी वक़्त बहुत अच्छा होता है तो कभी लगता है कि बहुत मुश्किल हो रही है। पति और पत्नी को अपने साथी का साथ जीवन के हर मोड़ पर देना होता है। फिर चाहे किसी भी तरह कि कोई भी समस्या हो। पैसे को लेकर समस्या हो सकती है या फिर किसी एक के स्वास्थ्य को लेकर भी हो सकती है। हमारे रिश्ते में इतनी मजबूती होनी चाहिए कि वक़्त का कोई भी पहलु उसे हिला ना सके। हमारा जीवन साथी अगर कोई निर्णय कर रहा है तो हमें ध्यान से सोच समझ कर उस बात में उसका साथ देना है और यदि लगे कि हम इस काम को ऐसे नहीं बल्कि दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं तो हमें उसमें भी संकोच नहीं करना है।


कैसे करें पत्नी का सम्मान ?

मान सम्मान तो हर रिश्ते में ज़रूरी होता ही है। परन्तु, जब बात हमारी पत्नी की हो तब हमें सब कुछ भूल जाना चाहिए और उनके साथ हर हाल में खड़े होना चाहिए। सम्मान करने के कई रूप हो सकते हैं। समाज में सम्मान, परिवार में सम्मान और जब आप अकेले हों तब सम्मान। समाज में आपको अपनी पत्नी की गरिमा को बढ़ाना है जिससे की उन्हें कभी भी ऐसा महसूस ना हो की वह अकेली है। परिवार में भी आपको अपनी पत्नी के सिर्फ गुणों की ही चर्चा करनी है अर्थात कभी भी ऐसा नहीं कहना जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे। पत्नी को कभी भी ऐसा महसूस न हो की आप हमेशा अपने परिवार का ही पक्ष लेते हैं। अकेले में भी आपको पत्नी की प्रशंसा करनी चाहिए। हाँ, यदि आपको कुछ लगता है की जो आपको पत्नी को समझाना चाहिए तो आप हमेशा अकेले में आराम और प्यार से समझा सकते हैं। ऐसा करने से वह आपकी बात समझ भी जाएंगी और आपका रिश्ता और भी अधिक मजबूत होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!